Dehradun :दून ने बैडमिंटन में रुद्रप्रयाग को हराया, फाइनल में पहुंचा
उत्तराखंड में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
सोमवार को मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा, युवा कौशल विकास केंद्र आमवाला और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें बैडमिंटन, वॉलीबाल, कबड्डी और बास्केटबाल शामिल थे।देहरादून ने बैडमिंटन में रुद्रप्रयाग को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वॉलीबाल में नैनीताल, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी ने अपने-अपने मुकाबले जीते। कबड्डी में पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
यह भी पढ़ें :Haldwani News: हल्द्वानी की दीवारों पर दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक
बास्केटबाल में देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार ने अपने-अपने मुकाबले जीते।इस आयोजन में विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। आयोजन के दौरान युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारी मौजूद रहे।