Delhi

Dehradun में रह चुके लश्कर के इस आतंकी को भारतीय सेना ने मार गिराया, देहरादून से की थी Hotel Management की पढाई।

[ad_1]

Uttarakhand से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खबर के मुताबिक बताया गया है कि पिछले कुछ समय से देश के किसी भी हिस्से में होने वाले बड़ी वारदात में Uttarakhand का Connection जरूर सामने आ रहा है। बता दे की यहां की शांत वादियां अपराधियों की पनाहगाह बन रही है। वही, इस बार Kashmir में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए आतंकी का Dehradun से Connection सामने आया है। साथ ही आपको यह भी बता दे की 2 दिन पहले सुरक्षाबलों द्वारा लश्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया गया था। इनमें से एक इदरीश अहमद डार था। वही, जांच में पता चला है कि वह Institute Hotel Management की पढ़ाई की थी। अब Police खुफिया विभाग का पता लगाने में जुट गए हैं ताकि उसके साथियों से भी बात की जा सके ।

वहीं, खबरों के मुताबिक बताया गया है कि Institute के बारे में सूचना जुटाने के लिए दो टीमें लगाई गई है। यहां रह रहे Kashmir के युवाओं से भी सूचना जताई जा रही हैं। फिलहाल अभी इदरीश को लेकर कोई खबर नहीं मिल सकी है। अधिकारियों के मुताबिक अगर उसके साथियों के बारे में पता चल जाता है तो कई तथ्य सामने आ सकते हैं।

वहीं, पूछताछ में यह पता चल सकता है कि इदरीश किसके संपर्क में था और किसे अपना आदर्श मानता था। South Kashmir के कुलगाम में मारा गया इदरीश गत 6 April को ही आतंकी बना था। अब Intelligence Department उस Institute के बारे में पता कर रहे हैं, जहां से उसने Hotel Management की पढ़ाई की थी।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड में Bijli दरों में बढ़ोतरी की UPCL की याचिका नियामक आयोग ने की खारिज, आम जनता को मिली राहत।

आपको बता दें कि Dehradun के संस्थानों का पहले भी terrorist Connection सामने आ चुका है। साल 2018 में शोएब अहमद नाम का छात्र आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। वह भी Dehradun से पढ़ाई कर रहा था। यह Pakistan को अपना मुल्क बताता था। साल 2020 में Kashmir में हुए आतंकी हमले के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 3 छात्रों पर कार्रवाई हुई थी। छात्रों द्वारा Social Media पर सेना के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने छात्रों से पूछताछ की थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *