दिल्ली: दो घंटे रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसी रही महिला अधिकारी, तबीयत बिगड़ी; रेस्क्यू कर बचाया
रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट बुकिंग की शिफ्ट इंचार्ज 2 घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहीं। ड्यूटी से उनके अचानक गायब होने के बाद पूरे रेलवे स्टेशन पर हलचल मच गई घर तक रेलवे के अधिकारी उनकी तलाश करते रहे। किसी ने लिफ्ट का अलार्म काफी समय तक बजाने पर ध्यान दिया तो मालूम हुआ कि महिला अधिकारी लिफ्ट में फंसी हैं। लिफ्ट मेंटिनेस की टीम मौके पर पहुंची और महिला अधिकारी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें _स्पाइसजेट: लेह जा रहा स्पाइसजेट का विमान दिल्ली वापस लौटा , खराब हुआ विमान ;135 यात्री थे विमान में सवार
महिला अधिकारी की लिफ्ट में फसने के कारण तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। महिला अधिकारी बेहोशी की हालत में पहुंच गईं थीं। उसके बाद परिजन उन्हें घर ले गए। लिफ्ट दो घंटे पहले ही ठीक हुई थी। तत्पश्चात यह घटना हो गई।