दिल्ली शराब नीति केस: केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ी, चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
दिल्ली शराब नीति से संबंधित सीबीआई के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को राउज ऐवन्यू कोर्ट ने 11 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इस मामले में केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी दी।
अधिकारियों द्वारा आप नेताओं दुर्गेश पाठक, अमित अरोड़ा, आशीष माथुर, पी शरद रेड्डी, और विनोद चौहान को भी आरोपी के रूप में समन जारी किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी।
इसके अतिरिक्त, राउज ऐवन्यू कोर्ट ने केजरीवाल के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें:– आईटीबीपी के जवानों ने कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रैक को विषम परिस्थितियों में सफलतापूर्वक पार किया
वहीं, दिल्ली की एक अन्य अदालत ने कथित दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में आप के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर को जमानत दे दी और उनकी रिहाई का आदेश जारी किया है।