COVID बूस्टर डोज (Booster Dose)- आज से लगेगी बूस्टर डोज (Booster Dose), जानिए कौन लगवा सकता है यह डोज और कितनी होगी कीमत
[ad_1]
जानिए क्या है बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाने के शर्त
बता दे की वे सभी जो 18 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं और दूसरी खुराक लगने के बाद 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वो इस डोज को लगवाने के लिए पात्र माने जाएंगे। ये सभी Private Center में जाकर वैक्सीन की तीसरी डोज ले सकते हैं। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के लोगों को प्रिकॉशन डोज पहले की तरह लगती रहेगी।
जानिए लगेगी कौनसी वैक्सीन
बता दे की जिनको जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी है वही वैक्सीन आपको बूस्टर डोज (Booster Dose) के तौर पर भी लगेगी। यानी अगर आपको पहले कोविशील्ड लगी है तो आपको बूस्टर डोज (Booster Dose) भी कोविशील्ड की ही लगेगी।
यहाँ देखिये कितनी होगी कीमत
बता दे की Private Hospital को कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों वैक्सीन 225 रुपये प्रति डोज की कीमत पर मिलेंगी। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार Private Hospital वैक्सीन की एक डोज की कीमत के अलावा 150 रुपये तक ही Service Charge ले सकेंगें। इस तरह से वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाने वाले 18 से 59 साल के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में अब तीसरी डोज के लिए अधितम 375 रुपये ही देने होंगे। वही, आपको यह भी बता दे की सरकारी सेंटर में 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को बूस्टर डोज (Booster Dose) मुफ्त में लगेगी।
यह भी पढ़े- बड़ी खबर- नसेड़ी पति ने अपने पत्नी का तकिए से गला घोंटकर की हत्या।
जानिए बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाने के लिए क्या है प्रक्रिया
अगर आपने CoWin App पर पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है, तो पात्र लोगों को इसी App से बूस्टर डोज (Booster Dose) के लिए मैसेज आएगा। आप https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं। इसमें सबसे पहले अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और OTP प्राप्त करें। इसके तुरंत बाद आपको पता चल जाएगा कि आप बूस्टर के लिए पात्र हैं या नही। ध्यान दें दूसरी डोज लिए हुए आपको 9 महीने का समय हो चुका होगा, तभी आपका रजिस्ट्रेशन होगा।
उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें,
[ad_2]
Source link