सीएम ने दिखाई टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस को हरी झंडी,पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लोगों को भी मिलेगा इसका लाभ
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही टनकपुर से लखनऊ और श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होगी। टनकपुर-देहरादून ट्रेन सेवा शुरू होने से टनकपुर, चंपावत व पिथौरागढ़ के लोग देहरादून के लिए सीधा सफर कर सकेंगे। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने शनिवार से टनकपुर-देहरादून के बीच शुरू हुई साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टनकपुर स्टेशन पर शुभारंभ समारोह के दौरान धामी ने कहा टनकपुर-दून के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर क्षेत्रीय जनता लंबे समय से मांग कर रही थी। उनका भी सपना था कि यह ट्रेन शुरू हो। पीएम मोदी व रेल मंत्री वैष्णव के सहयोग से अपना पूरा होने जा रहा है। टनकपुर-दून ट्रेन के संचालन से उप्र के विभिन्न हिस्सों से पूर्णागिरि धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी लाभ होगा।
इसी के साथ सीएम धामी ने कहा टनकपुर आजादी से पहले का स्टेशन है। यहां से दिल्ली, प्रयागराज तक के लिए ट्रेन सेवा है, लेकिन प्रदेश की राजधानी के लिए ट्रेन का संचालन नहीं होता था। पीएम मोदी ने क्षेत्र की बहू प्रतीक्षित आवश्यकता को पूरा किया है।
आगे, धामी ने कहा, मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में भारतीय रेल नए आयाम छू रही है। रेल सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। रेल सुरक्षित हो रही है और रफ्तार बढ़ रही है। बाद में सीएम ने टनकपुर से खटीमा के बीच ट्रेन में सफर किया।
आपको बता दें कि इसी के साथ धामी ने कहा कि वंदे मातरम ट्रेन संचालित होने से भारतीय रेल नहीं आयाम तक पहुंची है। पहाड़ो तक ट्रेन पहुंचने का स्वप्न पूरा हो रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग प्रयाग रेल लाइन इसका उदाहरण है। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे पूरा हो गया है। इसी के साथ जल्द ही इसका काम भी शुरू होगा और क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा।