सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण, व्यवस्थाओं का मूल्यांकन
देहरादून के महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया। उद्घाटन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब हम इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देशभर से लोग इन खेलों का आयोजन देखने के लिए उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे और राज्य मेज़बान है, इसलिए उत्तराखंड के लोग पूरे जोश और स्वागत के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होंगे। हमारी देवभूमि खेल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान स्थापित करेगी।