चमोली समाचार: ई-केवाईसी के लिए शिविर आयोजन की मांग
देवाल: ब्लॉक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू ने रसोई गैस कनेक्शन के ई-केवाईसी के लिए न्याय पंचायत स्तर पर शिविर आयोजन की मांग की। उन्होंने इंडेन गैस सर्विस थराली और पिंडर वैली गैस सर्विस के प्रबंधक को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की बात कही।
यह भी पढ़ें: कोटद्वार समाचार: आपदा में बहे पुल का आठ साल बाद भी निर्माण नहीं
उन्होंने यह भी जताया कि ब्लॉक के अधिकतर गांव दुर्गम हैं और ई-केवाईसी के लिए ग्रामीणों को दो से तीन दिन लग जाते हैं।