BCCI ने किया इंग्लैंड के खिलाफ महिला टीम का ऐलान, जाने किस-किसको किया गया टीम में शामिल - Hindustan Prime
Sports

BCCI ने किया इंग्लैंड के खिलाफ महिला टीम का ऐलान, जाने किस-किसको किया गया टीम में शामिल

[ad_1]

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवर्स की सीरीज के भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) ने शुक्रवार को टी20 और वनडे टीम का ऐलान किया।भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं।10 सितंबर को पहले टी20 मैच के साथ दौरे की शुरुआत होगी।
झूलन गोस्वामी की होगी वापसी
आपको बता दें की हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम में नगालैंड की युवा खिलाड़ी किरण नवगिरे को जगह मिल गई है।और अब वह भी टीम का हिस्सा बन चुकी हैं।अनुभवी झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है।झूलन गोस्वामी इस साल हुए 50 ओवर्स के विश्व कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रही हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हराया था। जिसके बाद अब टीम में काफ़ी आत्मविश्वास है।वैसे भी अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाले ICC महिला टी20 विश्व कप को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।
ये होगा टीम इंडिया का शेड्यूल
इंग्लैंड और भारत के बीच टी20 का पहला मैच 10 सितंबर को डरहम के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा ।इसके बाद अगले दो मैच डर्बी और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में 13 और 15 सितंबर को खेले जाने हैं।जहां तक ​​वनडे सीरीज की बात की जाए , तो पहला मुकाबला।18 सितंबर को होव के सेंट्रल काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा। वही अगले दो मुकाबलों का आयोजन कैंटरबरी और लॉर्ड्स में 21 और 24 सितंबर को होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ यह होगी भारतीय टीम
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम:  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, डी. हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), केपी नवगिरे

यह भी पढ़े –सरहद पर देश की रक्षा करने वाले इस फौजी ने की शर्मनाक हरकत, नौकरी का झांसा देकर 1 युवती का किया बलात्कार*

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, डी . हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *