बागेश्वर: युवक का कत्ल कर उसी के वाहन से लटकाया गया था शव, चर्चा में आया वीडियो
बागेश्वर जिले में पुलिस ने युवक की मौत के मामले में दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भैरुचौबट्टा में युवक की मौत के मामले में दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 30 जून को प्रकाश चंद्र पुत्र केशर राम निवासी ग्राम पोस्ट भैरुचौबट्टा ने राजस्व पुलिस क्षेत्र चौंरा में अपने भाई मनोज कुमार की हत्या के संबंध में दो नामजद लोगों के विरुद्ध तहरीर दी थी। राजस्व पुलिस क्षेत्र चौंरा में आरोपी नवीन नाथ उर्फ नब्बू और नीरज कुमार के खिलाफ धारा 302 और 392 के तहत केस दर्ज किया गया था।
डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित कर दी थी। एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे के आदेश पर मामले की विवेचना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी के सुपुर्द की गई। विवेचक के नेतृत्व में टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश कर अल्मोड़ा जेल दाखिल किया।
यह भी पढ़ें:दिल्ली के रिंग रोड पर हादसा, सुबह-सुबह पलटी DTC बस, बाल बाल बचे 15 यात्रा । जाने पूरा मामला
भैरूचौबट्टा मामले में ऑडियो वायरल होने की खासी चर्चा है। कथित ऑडियो को मौत के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि सीओ अंकित कंडारी का कहना है कि ऑडियो वायरल होने की बात संज्ञान में नहीं आई है। इसकी पड़ताल कराई जाएगी।