Breaking newsNationUttarakhandउत्तराखंड

बागेश्वर समाचार: जल संकट पर लोगों का कनस्तर बजाकर प्रदर्शन

नगरपालिका क्षेत्र के मेहनरबूंगा में पेयजल संकट के चलते लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने जल संस्थान कार्यालय के सामने कनस्तर बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे पेयजल योजना के पंप पर धरना शुरू करेंगे।

सोमवार को वेणीमाधवा वार्ड के मेहनरबूंगा के निवासियों ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना है कि पहले पेयजल योजना न होने के कारण लोग परेशानी झेल रहे थे। स्थानीय निवासियों की मांग को देखते हुए करीब पांच साल पहले मेहनरबूंगा-पुलिस लाइन पेयजल योजना बनाई गई थी। इसके बावजूद, अब भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें एक किलोमीटर दूर स्थित प्राकृतिक स्रोत से पानी लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: युवक की आग में दर्दनाक मौत: एनएच-74 पर दो डंपरों की आमने-सामने टक्कर, लगी भीषण आग… चालक की मौत; ऐसे पाया काबू

उन्होंने बताया कि पेयजल योजना का टैंक मात्र 10 किलोलीटर का है, जबकि क्षेत्र की आबादी लगातार बढ़ रही है। टैंक की कम क्षमता के कारण लोगों को नियमित पानी नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय निवासियों ने मांग की कि टैंक की क्षमता बढ़ाकर 50 किलोलीटर की जाए और उपभोक्ताओं को नियमित पानी उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रमेश राज, अर्जुन देव, प्रेम राम, देवेंद्र कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार, जीवन लाल, सुरेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *