SGRR University में धरना दे रहे छात्रों में बढ़ा आक्रोश, एक छात्रा ने दी छत से कूद कर जान देने की धमकी
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड कि राजधानी देहरादून के SGRR University में धरना दे रहे छात्रों में आक्रोश और बढ़ गया है जी हां आपको बता दें सोमवार को एक ने SGRR University की छत से कूदकर जान देने की धमकी तक दे दी। छात्र का कहना है कि विवि की ओर से छात्रों पर दर्ज कराए गए मुकदमे वापस लिए जाएं, वरना वह अपनी जान दे देगा।
बताया जा रहा है कि विभिन्न मांगों को लेकर कई छात्र University में धरना दे रहे हैं। रविवार को 30 छात्रों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, प्रबंधन का आरोप है कि ये छात्र गैर वाजिब मांगों को लेकर धरना देते हुए विवि पर तमाम तरह के दबाव बना रहे थे। इसके साथ ही इन छात्रों पीजी कॉलेज में परीक्षा में भी बाधा डाली है।
वहीं, इस आधार पर पुलिस ने बलवा, मानहानि और रंगदारी के आरोप में दो मुकदमे छात्रों पर दर्ज किए। पुलिस ने बताया कि न्यायालय ने विवि परिसर में 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। आपको बता दें कि इस स्थान पर अब किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। वहीं, इसके बाद छात्रों ने अब आंदोलन और तेज कर कर दिया है।