अल्मोड़ा समाचार: जंगलों में आग लगने के बाद तेंदुए गांवों की ओर बढ़ रहे हैं
रानीखेत (अल्मोड़ा): जंगलों में आग लगने के बाद वन्यजीव, विशेषकर तेंदुए, आबादी की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। ताड़ीखेत ब्लॉक के गांवों में हाल के दिनों में तेंदुए आबादी के करीब दिखाई देने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। बमस्यू और बजोल गांव के पास एक बड़ा तेंदुआ देखा गया, जिसकी तस्वीर मोबाइल में कैद की गई है। चार दिन पहले, रानीखेत में छावनी परिषद कार्यालय में भी एक तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था।
वन विभाग के अनुसार, जंगलों में आग लगने के बाद तेंदुए आबादी की ओर बढ़ने लगे हैं। एक सप्ताह पहले, तेंदुए ने बजोल, बमस्यूं, और बजीना डौरब गांवों में 12 से अधिक गायों और बकरियों को मार डाला था। घरों के आंगन से कुत्तों को उठाकर ले जाने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। बीते शनिवार देर शाम बजोल के पास एक तेंदुआ टहलता हुआ नजर आया, जिसकी तस्वीर रानीखेत बाजार से अपने घर सीएचसी शलंगी लौट रही डॉ. अदिति कटियार ने मोबाइल में कैद की। ग्रामीण चंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक मेहरा, कुंदन सिंह, और गोपाल सिंह ने बताया कि तेंदुआ लगातार गांव के करीब आ रहा है, जिससे न केवल ग्रामीण बल्कि वन विभाग भी चिंतित है।
इसे भी पढ़ें: दर्दनाक: बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत, खेत में धान की रोपाई कर रहे थे दोनों; परिवार में मचा कोहराम।
रानीखेत के वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि जंगलों में आग लगने के बाद वन्यजीव भोजन की तलाश में आबादी की ओर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में टीमें भेजी जाएंगी और लोगों से सतर्क रहने की अपील की।