कंगाली में आटा गीला, पैर फिसले हुड्डा के और आउट हो गए स्टोइनिस, देखिए वीडियो
आईपीएल 2022 में कल गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का मुकाबला था। दोनों ही टीमें इस सीजन में नई है, लेकिन दोनों ही बेहद बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं और कल के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर से लखनऊ सुपरजाइंट्स को करारी शिकस्त देते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली। लेकिन इसमें कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में लखनऊ की टीम ने भी नहीं सोचा होगा।
दरअसल जब लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम की पारी का 12वां ओवर चल रहा था, तो तब दीपक हुड्डा बल्लेबाजी कर रहे थे और नॉन स्ट्राइक पर स्टोइनिस थे और गेंदबाजी के लिए राशिद खान आए थे। दीपक हुड्डा ने राशिद खान की बॉल पर स्वीप खेला और 2 रन चुराने की कोशिश की, लेकिन 1 रन लेने के बाद हुड्डा अपना बैलेंस गवा बैठे और मुड़ते समय फिसल गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। स्टोइनिस अपनी क्रीज से बाहर निकल चुके थे और यहां पर गुजरात के फील्डर ने कोई गलती नहीं की और स्टोइनिस को वापस जाना पड़ा, देखिए वीडियो।