उत्तराखंड में मौसम का बदलाव: गंगोत्री में बर्फबारी, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में भी ठंड का असर
उत्तराखंड में आज मौसम ने करवट ली है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है, जबकि गंगोत्री धाम में बर्फबारी जारी है। इसके अलावा, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है।
निचले इलाकों में बादल छाने से ठंड का असर बढ़ गया है। मसूरी में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट आई है। चमोली और कर्णप्रयाग में सोमवार रात से ही मौसम खराब बना हुआ है, और मंगलवार सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में तेज बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून में अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा। वहीं, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा था।