Budget 2025-26: मध्यम वर्ग के लिए राहत, नए टैक्स स्लैब का ऐलान होते ही उत्तराखंड में खुशी की लहर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगाने की घोषणा करते हुए मध्यम वर्ग को एक बड़ी राहत दी है। इस घोषणा के बाद, उत्तराखंड में नौकरीपेशा लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। बजट सत्र के दौरान राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने आवास पर इस पर चर्चा की।
नई टैक्स स्लैब की घोषणा में वित्त मंत्री ने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और मध्यम वर्ग की खरीद क्षमता बढ़ेगी। 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा, और स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ने के बाद 12.75 लाख रुपये तक की आय पर भी टैक्स नहीं लगेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस ऐतिहासिक फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम बताया और कहा कि इससे न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सुधार आएगा।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी इस बजट को आम और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में 50 नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना बनाई गई है, जिससे उत्तराखंड को भी फायदा होगा। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने होम स्टे के लिए मुद्रा लोन का प्रावधान भी किया है, जो राज्य की महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।
वहीं, उड़ान योजना के तहत 120 नए एयरपोर्ट को जोड़ने का भी प्रस्ताव रखा गया है, जिससे उत्तराखंड के एयरपोर्टों का भी विकास हो सकता है। जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिससे उत्तराखंड को भी फायदा मिलेगा क्योंकि राज्य का एक बड़ा हिस्सा अभी तक इस योजना से बाहर था।