उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि देहरादून के ऊंचे क्षेत्रों और उत्तरकाशी तथा चमोली जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, प्रदेश के अन्य पर्वतीय इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ-साथ उत्तरकाशी और चमोली जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ होने के कारण दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य था। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी यही स्थिति रही।