दिल्ली के आश्रम में मर्सिडीज की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, आरोपी हिरासत में
दिल्ली के आश्रम क्षेत्र में एक मर्सिडीज कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान राजेश के रूप में की गई है। हादसा रविवार को हुआ और इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें:– अयोध्या में सड़क हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल; पुलिस जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है और मामले की जांच जारी है।