देशभक्ति और श्रद्धा का संगम: 171 फीट का तिरंगा,कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन
सावन के चौथे सोमवार को, शाहगढ़ से धोपाप घाट तक 171 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अनूठी यात्रा का स्वागत पूरे मार्ग में हर्षोल्लास के साथ किया गया। आयोजकों का दावा है कि यह देश की सबसे लंबी कांवड़ यात्रा है।
यात्रा का शुभारंभ सुबह शाहगढ़ चौराहे से हुआ, जहां लंभुआ की उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह ने पूजा-अर्चना की और पुलिस उपाधीक्षक अब्दुस सलाम खान ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया। कांवड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था, जब वे आदि गंगा गोमती से जल भरकर बाबा जनवारीनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
करीब 13 किमी लंबी इस यात्रा के दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और 10 स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई। कांवड़ निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रहरि ने बताया कि इस वर्ष तिरंगा कांवड़ की लंबाई 10 फीट बढ़ाकर 171 फीट कर दी गई, जो इसे अब तक की सबसे लंबी कांवड़ यात्रा बनाती है।
यह भी पढ़ें:– सावन की फुहारों में शिवभक्ति का सैलाब: अयोध्या में आस्था का अद्भुत संगम
यह भव्य कांवड़ यात्रा पिछले 11 वर्षों से सावन के अंतिम सोमवार को निकाली जाती रही है। इस वर्ष, रक्षाबंधन के कारण इसे चौथे सोमवार को आयोजित किया गया। शुरुआत में 51 फीट की तिरंगा कांवड़ से शुरू हुई इस यात्रा की भव्यता और देशभक्ति का प्रभाव हर वर्ष बढ़ता जा रहा है।