पावरप्ले में अक्षर की दमदार गेंदबाजी हुई । एक समय इंग्लैंड 26/0 था, फिर 23 रन के अंदर गंवाए पांच विकेट।
टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 171 रन बनाए है। जवाब में इंग्लैंड को कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने आक्रामक शुरुआत दिलाई थी। इन दोनों ने तीन ओवर में 26 रन जड़े हैं । ऐसा लग रहा था कि ये दोनों मैच को भारत की पकड़ से दूर ले जाएंगे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गैम्बल किया और अक्षर पटेल को गेंद सौंपी। इसके बाद तो अक्षर ने मैच पलट कर रख दिया। अक्षर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जहां तीन ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट के 26 रन हुए थे। वहीं, अगले 23 रन बनाने में इंग्लिश टीम ने पांच विकेट गंवा दिए। 8.1 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 49 रन पर पांच विकेट हो गया। इनमें से अक्षर के तीन विकेट, कुलदीप यादव का एक विकेट और एक विकेट जसप्रीत बुमराह का रहा। अक्षर ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर बटलर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। बटलर 15 गेंद में चार चौके की मदद से 23 रन बनाए।
इसके बाद पारी के पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट को क्लीन बोल्ड किया। सॉल्ट पांच रन बना सके। अक्षर ने अपने दूसरे और पारी के छठे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया। बेयरस्टो खाता भी नहीं खोल सके। फिर अक्षर ने अपने तीसरे और पारी के आठवें ओवर में मोईन अली को विकेटकीपर पंत के हाथों स्टंप कराया। मोईन आठ रन बना सकेअक्षर के इस घातक स्पेल से बाकी स्पिनर्स ने इंग्लैंड पर दबाव बनाना शुरू किया। कुलदीप यादव ने सैम करन (2), हैरी ब्रूक (19 गेंद 25 रन) और क्रिस जॉर्डन को (1) को पवेलियन भेजा।
अक्षर का पावरप्ले में स्पेल मैच में टर्निंग पॉइंट रहा। पावरप्ले यानी शुरुआती छह ओवर में इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 39 रन बनाए थे। यह टी20 विश्व कप 2024 में पहली बार है जब इंग्लैंड ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए। सेमीफाइनल से पहले छह मैचों में से तीन मैच में तो सॉल्ट और बटलर ही पावरप्ले में बल्लेबाजी करते रहे थे। इसका असर यह हुआ कि कुलदीप और जडेजा भी लगातार दबाव बनाते रहे। इस दबाव में इंग्लशि टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई और भारत ने 68 रन से जीत हासिल की। फाइनल में अब शनिवार को टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भारत की पारी। जान ।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी। विराट कोहली (9) और ऋषभ पंत (4) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद रोहित ने सूर्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई। रोहित ने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने सैम करन की गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसके बाद वह तुरंत आउट हो गए। आदिल रशीद ने रोहित को क्लीन बोल्ड किया। हिटमैन ने 39 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। सूर्या भी 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 23 रन बनाए। दुबे गोल्डन डक का शिकार हुए। अक्षर पटेल ने छह गेंद में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए। रवींद्र जडेजा नौ गेंद में दो चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे।