घमंडी पाकिस्तानी को नीशम ने सिखाया खूब सबक, सचिन और आईपीएल का मजाक बनाने का था इरादा,अब ट्वीट हो रहा सोशल मीडिया में वायरल - Hindustan Prime
UP

घमंडी पाकिस्तानी को नीशम ने सिखाया खूब सबक, सचिन और आईपीएल का मजाक बनाने का था इरादा,अब ट्वीट हो रहा सोशल मीडिया में वायरल

[ad_1]

खबर खेल जगत से हैं जहाँ न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी जिमी नीशम ट्विटर पर ट्रोल्स को अक्सर मुहतोड़ जवाब हुए नज़र आते हैं । इसी बीच उनका एक पुराना जवाब फिर से वायरल हो रहा है।ऐसे ही कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप से बाहर होने पर एक पाकिस्तानी महिला ने अमित को नीचा दिखाने की कोशिश की थी।जिसका शानदार जवाब भारतीय खिलाड़ी ने देकर फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया। महिला ने लिखा:‘बेचारे मिश्रा को गाय के गोबर पर पूरा हफ्ता बिताना होगा।
जिसके जवाब में उन्होंने कहा: ‘नहीं, मेरी पाकिस्तान आने की कोई योजना नहीं है।

जिमी ने ट्विटर यूजर का किया मुंह बंद
बता दें की क्रिकेट जगत के मजाकिया खिलाड़ी, नीशम सोशल मीडिया पर अपने कॉमेडी से भरे रिएक्शयंस के लिए जाने जाते हैं और अक्सर खुद को सोशल मीडिया पर फैंस के बीच मनोरंजन से जुड़े सुर्खियों में पाते हैं ,खासकर जब भी वह क्रिकेट के मैदान से दूर होते हैं।ऐसे ही आईपीएल 2022 के समय, जिमी नीशम ने एक ट्विटर यूजर का अपने जवाब से मुंह बंद कर दिया है, जिसने कीवी ऑलराउंडर का मजाक बनाने की कोशिश की थी।यह तब शुरू हुआ जब ऑकलैंड के एक पत्रकार एंड्रयूगौर्डी को जवाब देते हुए नीशम ने माना कि जितना टाइगर वुड्स का गोल्फ की दुनिया में प्रभाव नहीं होगा उससे ज्यादा सचिन का क्रिकेट जगत में प्रभाव है।

ऑलराउंडर का फॉर्म आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे जाने के नहीं है योग्य
आपको बता दें की इस रिएक्शन को पसंद किया गया और जिमी नीशम को बहुत सराहना मिली, खासकर भारतीय फैंस ने उनकी ज्यादा प्रशंसा की थी । इस बीच, मुहम्मद फैजान नाम के एक ट्विटर यूजर ने नीशम को ट्रोल करते हुए कहा था कि क्रिकेटर को भारतीय दर्शकों की चापलूसी न करते हुए खुद को चाटुकारिता में शामिल होने से बचाना चाहिए।इस यूजर को यह नहीं पता था कि नीशम आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ थे, कह दिया कि ऑलराउंडर का फॉर्म आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे जाने के योग्य नहीं है।

यह भी पढ़े –CBSE Board Exam 2023: इस तारिक से शुरू होंगे 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें Online Apply

मैं अभी इस समय आईपीएल में ही हूं -जिमी
जिमी नीशम ने तुरंत इस ट्रोलर को सबक सिखाने की ठानी, और एक मजाकिया प्रतिक्रिया के साथ वापसी की: “मैं अभी इस समय आईपीएल में ही हूं”।नीशम के इस शानदार जवाब ने क्रिकेट फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया और साथ ही ज्ञान की कमी वाले इस पाकिस्तानी ट्रोलर को शर्म के मारे ट्वीट डिलीट करना पड़ा।जनता के अपमान से आहत ट्रोलर ने अपना कॉमेंट डिलीट किया! टिप्पणी हटाए जाने से पहले सोशल मीडिया के यूजर्स ने इसकी स्क्रीनशॉट लेने की देरी नही की।
बता दें की जेम्स नीशम को रॉयल्स ने मेगा-नीलामी में उनके आधार मूल्य 1.5 करोड़ में खरीदा था। पिछले सीजन में वह मुंबई इंडियंस और उससे पहले पंजाब किंग्स के साथ थे।राजस्थान ने आईपीएल 2022 के फाइनल तक पहुंचने में सफलता हासिल की और आखिरी मैच में हारने से पहले वो आरसीबी के विरुद्ध शानदार जीत के साथ शानदार लय में थे।

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *