Delhi

24 व 25 मई को होने वाले G-20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला हुआ शुरू, चीन और इटली के सदस्य पहुंचे उत्तराखंड।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में 24 व 25 मई को होने वाले G-20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह चीन और इटली के 10 सदस्य देहरादून पहुंचे। बताया जा रहा है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मेहमानों को एडीएम रामजी शरण शर्मा रिसीव किया। वहीं, मेहमानों का सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पारंपरिक रूप से तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद विदेशी मेहमानों का काफिला नरेंद्रनगर की ओर रवाना हो गया।

यह भी पढ़ें – *प्रदेश में आज बदलेगा मौसम, पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी, चारधाम पर जाने वाले यात्री रहें सावधान।*

आपको बता दें कि छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर मेहमान खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष मेहमानों ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया। वहीं, सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमाननवाजी से काफी खुश एवं अभिभूत नजर आए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *