Sports

लखनऊ के लिए सिरदर्द बना ये खिलाड़ी, 9 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी हो रहा है लगातार फ्लॉप

[ad_1]

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भले ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हो, लेकिन गुजरात के साथ हुए मुकाबले में कल उन्हें मिली करारी हार उनके लिए एक बड़ी चिंता का कारण बन सकती है। कल के मुकाबले में लखनऊ की टीम 62 रन से मैच हार गई और पूरी टीम ही 82 रनों पर सिमट गई। इस दौरान टीम के कई खिलाड़ी फ्लॉप भी हुए, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जो पूरे सीजन में टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहा है।

हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपरजाइंट्स से खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस की। इस खिलाड़ी पर लखनऊ की टीम के द्वारा एक मोटी रकम खर्च की गई थी और ऑक्शन के दौरान लखनऊ के द्वारा स्टोइनिस को करीब 9 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च करके खरीदा गया था, लेकिन इस सीजन में इसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

आईपीएल 2022 में मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम से करीब आठ मुकाबले के लिए है, लेकिन इस दौरान नहीं वह गेंदबाजी में कुछ खास प्रदर्शन कर पा रहे हैं और ना ही बल्लेबाजी से। इस सीजन में स्टोइनिस 8 मुकाबलों में सिर्फ 120 रन ही बना पाए है। कल के मुकाबले में भी हमें यही हाल देखने को मिला, जहां उनसे उम्मीद थी वहां वह रन आउट हो गए।

ये भी पढ़ें : आंद्रे रसेल की पत्नी के हुस्न के हो रहे है हर ओर चर्चे, दिखती है बेहद खूबसूरत, देखिए फोटोज

भले ही लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम का प्लेऑफ में पहुंचना अब आसान हो गया हो, लेकिन अभी भी टीम को कई पहलू में काम करने की जरूरत है, क्योंकि एक बार जब प्लेऑफ शुरू हो जाएगा, तो फिर टीम को कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *