Sports

ये है टीम इंडिया के हार की असली वजह पहली बार t20 इंटरनेशनल क

[ad_1]

ये है टीम इंडिया के हार की असली वजह पहली बार t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मिली 10 विकेट से हार

Pakistan की team ने भारत कोT20 World Cup में पहली बार 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया और T20 international cricket में पहली बार भारत को 10 विकेट से हार मिली। Team India इस match में सच में कहीं नजर नहीं आई और पाकिस्तान की team बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में ही बाजी मारती हुई नजर आई। इस match में भारतीय team की हार की नींव तो तभी रख दी गई जब हिटमैन रोहित शर्मा पहली पारी में पहली ही गेंद पर golden डक का शिकार हो गए और इसके तुरंत बाद केएल राहुल ने महज 3 रन पर अपना विकेट गंवा दिया।

रोहित और राहुल ने team को दवाब में ला छोड़ा

इसमें कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा और केएल राहुल शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी किस काम की जो इतने अहम मौके पर ही काम ना आए। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला एक match से काफी आगे होता है और इसकी अहमियत शायद सभी को समझना जरूरी है। रोहित शर्मा को हिटमैन कहा जाता है और वो शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ T20 international मैच  में उनका रिकार्ड काफी खराब रहा है जो इस match में भी जारी रहा। उनके पास खुद को साबित करने का शानदार मौका था, लेकिन उन्होंने zero पर out होकर भारतीय team को दवाब में ला दिया। इसके बाद गजब की फार्म में चल रहे केएल राहुल तीन रन पर पवेलियन लौट गए तो team और ज्यादा दवाब में आ गई और इससे उबर नहीं पाई।

 रोहित और राहुल के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज उस तरह खुलकर नहीं खेल पाए। अगर रोहित और राहुल team को अच्छी शुरुआत दे पाने में सफल रहते तो शायद कहानी कुछ और होती और कहानी लिखना इनके हाथ में था क्योंकि ये दोनों बेहद अनुभवी बल्लेबाज हैं। अगर अनुभव और अपनी बल्लेबाजी का इस्तेमाल यहां नहीं करेंगे तो अफगानिस्तान और नामिबिया जैसी team के खिलाफ करेंगे क्या। इन्हें सिर्फ अच्छी शुरुआत देनी थी ताकि भारत के बाद के बल्लेबाज खुलकर खेल सकें और ज्यादा से ज्यादा score कर सकें।

अनफिट हार्दिक को क्यों टीम में मिली जगह 

सूर्यकुमार यादव के पास भी इस match में  मौका था जिन्हें बड़े विश्वास के साथ team में लाया गया था, लेकिन उन्होंने क्या किया ये सबने देखा। वहीं हार्दिक पांड्या एक शाट लगाते और कंधा पकड़कर दबाने लगते। अगर वो फिट नहीं थे तो उन्हें team में क्यों शामिल किया गया जब आपके पास ईशान किशन थे जो शानदार फार्म में थे। हार्दिक के पास भी अच्छा मौका था कि वो कुछ बड़े शाट्स खेल सकते थे, लेकिन वो तो कंधे से ही परेशान थे। अब उनके कंधे का चोट कैसा है ये scan से ही पता लगेगा। 

यह भी पढ़े : हे भगवान: अगर अंपायर नही करता ये गलती तो जीत सकती थी इंडिया,लोग बोले के एल राहुल को दिया गलत आउट, 

गेंदबाजों ने भी किया निराश

एक तरफ जहां पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की तो वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों ने निराश किया। बुमराह, शमी, भुवी, जडेजा व वरुण चक्रवर्ती विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे। शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन लुटाए तो वहीं वरुण ने चार ओवर में 33 रन दिए। भारत का कोई भी गेंदबाज मो. रिजवान और बाबर आजम के सामने प्रभावी नजर नहीं आया। अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को टीम से बाहर रखना भी सही फैसला नहीं था।

उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े।  यहां क्लिक करें,

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *