UP

ये बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन करवा चुकी है Plastic Surgery, एक का हाल तो हो गया आदमियों जैसा, देखिए फोटोज।

[ad_1]

सुंदर दिखने के लिए लोग तरह-तरह की Surgeries करवाते हैं। खासकर Glamour Industry में ये प्रचलन काफी Time से चलता हुआ आ रहा है। Bollywood की कई Actress अब तक कोई न कोई Surgery करवा चुकी हैं। किसी ने सुंदर दिखने के लिए होठों की सर्जरी करवाई तो किसी ने पतला होने के लिए लिपोसक्शन का सहारा लिया। किसी ने नोज़ जॉब करवाया तो किसी ने Breast इम्प्लांट करवाया।

Surgery

आपको तो पता ही है की आजकल के इस Modern युग में क्या कुछ नहीं संभव है। आज के Time में ऐसी-ऐसी तकनीक आ चुकी है की जिनकी मदद से इंसान अपनी सारी खामियों को हमेशा के लिए दूर कर सकता है। लेकिन फिर भी कुछ इंसान ऐसे होते हैं जिनके पास सब कुछ होता है हालांकि फिर भी वह खुद से संतुष्ट नहीं होते। उन्हें अपने नैन-नक्श में कोई न कोई बुराई जरूर नज़र आती है हालांकि वह दुनिया की नजरों में Prefect होते हैं। TV Industry में भी ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो सुंदर होने के बाद भी अपने नैन-नक्श से खुश नहीं थीं और उन्होंने Surgery करवा ली।

Surgery

यह भी पढ़े- Mirzapur के कालीन भैय्या से हुई बड़ी गलती, लीक करदी सीजन 3 की कहानी, जानिए क्या होने वाला है।

Surgery

लेकिन Surgery के बाद जो नतीजा आया उसे देखने के बाद वह खुश होने की बदले और दुखी हो गयीं क्योंकि उनकी ये Surgery कामयाब नहीं हुई और जैसा लुक वह चाहती थीं वैसा लुक उन्हें नहीं मिला। इसलिए किसी भी प्रकार की Surgery का Design बहुत सोच समझ कर लेना चाहिए। आज के इस Post में हम आपको TV Industry की उन हसीनाओं से मिलवाने जा रहे हैं। जिन्होंने सुंदर दिखने के लिए Surgery करवाई लेकिन उनकी ये Surgery वरदान की जगह अभिशाप बन गयी।

Surgery

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *