Sports

यहां रास्ते में मलबा आने से Highway हुआ अवरुद्ध, दोनों तरफ फंसे करीब 10 हजार यात्री।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Badrinath छिनका में मलबा आने के आज शुक्रवार सुबह फिर अवरुद्ध हो गया Highway के दोनों तरफ 10 हजार यात्री से ज्यादा यात्री फंसे हैं। Badrinath Highway पर छिनका में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बृहस्पतिवार को भी करीब 10 घंटे तक वाहनों के पहिए थमे रहे।

बताया जा रहा है कि अपराह्न तीन बजे Highway से मलबा हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, लेकिन दो घंटे बाद फिर पहाड़ी से पत्थर छिटकने के कारण Highway बाधित हो गया, जो शाम साढ़े छह बजे खुल पाया। Highway बाधित होने से करीब 12 हजार तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों ने वाहनों और दुकानों में बैठकर Highway खुलने का इंतजार किया।

वहीं, बुधवार को देर रात से हुई बारिश बृहस्पतिवार को सुबह करीब नौ बजे थमी। बारिश के दौरान ही सुबह करीब पांच बजे छिनका में पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन होने से Badrinath Highway बाधित हो गया। जिससे दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह नौ बजे तक भी पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनें मलबा हटाने का काम भी शुरू नहीं कर पाईं।

बता दें कि अपराह्न तीन बजे Highway वाहनों की आवाजाही के लिए खुला। पुलिस के जवानों की निगरानी में वाहनों की आवाजाही करवाई गई। वहीं, लेकिन फिर पहाड़ी से पत्थर छिटकने के कारण शाम पांच बजे वाहनों की आवाजाही रोक ली गई, जो साढ़े छह बजे तक ही सुचारू हो पाया।

आपको बता दें कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि भारी बारिश से बार-बार Highway बाधित हो रहा है। Highway बाधित होने व भारी बारिश होने पर तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए पुलिस की ओर से लाउडस्पीकरण पर सूचना दी गई। वहीं, अपराह्न तीन बजे Highway सुचारु होने पर सभी तीर्थयात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा गया, लेकिन आज सुबह फिर पहाड़ी से मलबा गिरने से Highway बाधित हो गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *