Delhi

यहां पति-पत्नी की मौत का हुआ पर्दाफाश,भाई ने ही कर दी अपने जीजा की गला रेत कर हत्या, बहन को गला दबाकर मारा।

[ad_1]

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि क्लेमेनटाउन सी-13 स्थित एक घर में मृत मिले पति-पत्नी की मौत का पर्दाफाश हो गया है। ज़ी हां आपको बता दें कि दोनों ने आत्महत्या नहीं की उनकी हत्या की गई है। हत्या की घटना को अंजाम मृतक महिला के भाई ने दिया था। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने आरोपित शहवाज निवासी ग्राम चहलोली, थाना नागल, जिला सहारनपुर, यूपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बहन की लव मैरिज से गुस्‍से में था काशिफ
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मृतक काशिफ और आरोपित शहवाज दोनों एक ही गांव से हैं और पूर्व में आपस में दोस्त थे। कुछ वर्ष पहले शहवाज ने अपनी मौसी की लड़की को भगा दिया था ऐसे में वह और उसका बड़ा भाई शादाब जेल चले गए। उनकी अनुपस्थिति में काशिफ उनके घर आने जाने लगा और उसकी बहन अनम को अपने प्रेमजाल में फंसा दिया।

बताया जा रहा है कि अनम के नाम पर तीन बीघा तीन बीघा पुश्तैनी जमीन थी जो कि काशिफ ने कोर्ट मैरिज के बाद गिरवी रख दी। सब कुछ हाथ से जाते देख आरोपित शहवाज ने अपने जीजा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई, और मौके की तलाश करने लगा।

इसी के साथ सात जून को काशिफ ने शहवाज को उत्तरकाशी में अपनी हाइड्रा मशीन पलटने तथा उसके साथ उत्तरकशी चलने की बात कहीं जिस पर आराेपित बीते सात जून को अपनी मोटरसाइकिल से सहारनपुर से देहरादून आया और देहरादून से स्विफ्ट डिजायर से दोनों उत्तरकाशी के लिए निकले। उत्तरकाशी पहुंचने पर काशिफ को अनम ने फोन कर बताया कि उसे दर्द उठ रहा है, क्योंकि उसकी डिलीवरी होनी थी।

फिर काशिफ ने मोहल्ले की आशा को फोन कर उसके साथ अनम को अस्पताल भेज दिया और दोनों उत्तरकाशी से वापस देहरादून आ गए। उस दिन भी आरोपित काशिफ को मारने की फिराक में था लेकिन उस दिन अनम को पता था कि काशिफ व शहवाज दोनों साथ हैं।

मामा बनने से पहले था दुखी
देहरादून से आरोपित अपने गांव चला गया। गांव के लोग शहवाज को मामा बनने की तरह-तरह की बातें बना रहे थे जिससे वह और अधिक गुस्से में आ गया। नौ जून को काशिफ ने शहवाज को फोन कर 10 जून को उत्तरकाशी चलने की बात कहीं जिस पर शहवाज ने उसे इस बार मारने की ठान ली।

बता दें कि 10 जून को सुबह साढ़े आठ शहवाज गणेशपुर मोहंड साईड पर अपने दोस्त के कमरे में चला गया जहां उसने अपना फोन बंद कर दिया और लगभग साढ़े नौ बजे वह काशिफ के कमरे पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें- *ऋषिकेश में हुआ दर्दनाक हादसा, मां की आंखों के सामने गंगा में डूबा बेटा, मौके पर हुई मौत।*

आपको बता दें रात्री के समय मौका देखकर आरोपित किचन में गया, और वहां से एक चाकू लाकर जमीन पर सोए कासिफ की गर्दन पर उससे वार कर दिया। इसी बीच अनम उठ गई और चिल्लाने लगी, जिस पर आरोपित ने उसका मुंह दबाकर दूसरे हाथ से उसका गला दबा दिया। वहीं,आरोपित ने नवजात को दोनों के बीच रख दिया और खुद ताला लगाकर फरार हो गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *