Punjab

यहां दंपती ने फिल्म ”बंटी और बबली” की तरफ ठग लिया दुकानदार को, पुलिस ने दोनों को पकड़ कर दिया ऐसा सबक।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि रुड़की में एक दंपती ने फिल्म ”बंटी और बबली” की तर्ज पर एक दुकानदार को ठग लिया। दोबारा ठगी करने के इरादे से आए दंपती को दुकानदार ने पहचान कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दंपती से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गणेशपुर विहार निवासी नितिन सिंह चौहान की रेडीमेट कपड़ों की दुकान है। दुकान के बाहर ही उन्होंने साझेदारी में फल और सब्जी बेचने का काम कर रखा है। करीब एक सप्ताह पूर्व एक युवक उनकी दुकान पर टी-शर्ट खरीदने आया था। उसकी पत्नी दुकान के बाहर खड़ी थी। युवक ने दो सौ रुपये वाली एक एक टीशर्ट पसंद की।

इसी के साथ उसने दुकानदार को दो हजार का नोट दिया। इस बीच उसने टीशर्ट महंगी होने की बात कही तो दुकानदार ने 180 रुपये काटकर उसे टीशर्ट दे दी लेकिन बाद में उसने टीशर्ट और दुकानदार द्वारा दिए गए पैसे भी वापस कर दिए। दुकानदार ने टीशर्ट लेकर दो हजार का नोट वापस कर दिया। इसी बीच युवक ने उनका ध्यान भटकाकर गल्ले से दो हजार का नोट और टीशर्ट चोरी कर ली और फरार हो गया।

कुछ देर बाद दुकानदार ने गल्ला देखा तो रुपये और टीशर्ट भी गायब थी। बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर उनकी सब्जी की दुकान पर एक महिला ने एक किलो आम खरीदे और पांच सौ का नोट दिया। दुकानदार ने 25 रुपये काटकर और रुपये वापस कर दिए। इस पर महिला ने आम महंगे होने की बात कहते हुए आम वापस लेने और पांच सौ का नोट वापस मांगा

आपको बता दें कि सड़क के दूसरे छोर पर एक युवक ने महिला को आवाज लगाई। दुकानदार ने युवक को देख पहचान लिया और दोबारा ठगी होने का आभास कर लिया। साथ ही दौड़कर युवक को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। वहीं, जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Source link

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *