Delhi

यहां घायलों को बचाने के लिए देवदूत बनी Dehradun Police, कार के नीचे फंसे 4 घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल कर दिया नया जीवन।

[ad_1]

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Dehradun Police ने Uttarpradesh के धामपुर में भी मित्र Police का परिचय देते हुए कार के नीचे फंसे चार घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें नया जीवन दिया है। जी हां बता दें कि इस काम के लिए UP Police ने उत्तराखंड Police की पीठ थपथपाई है। वहीं एसएसपी ने चार जिंदगी बचाने वाले Police जवानों को पुरस्कृत करने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम के मुताबिक 8 जुलाई को रायपुर Police से एक टीम एसआइ राजेश असवाल के नेतृत्व में दो गुमशुदा बच्चों की तलाश में मुरादाबाद UP गई हुई थी। मुरादाबाद से दोनों गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर जैसे ही Police टीम रात सवा 12 बजे धामपुर बिजनौर UP में पहुंची तो Police टीम ने देखा कि National Highway पर एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिरी हुई है। कार से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी।

वहीं, Police टीम ने हादसे को देखकर वाहन रोका और कार के नीचे दलदल में फंसे घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े। जवान वर्दी में ही सड़क से नीचे गड्ढे में उतरे और एक Police जवान ने Highway पर आ जा रहे वाहनों को रोककर उनमें बैठे व्यक्तियों को सहायता के लिए बुलाया। वहीं, Police टीम ने देखा कि जहां कार गिरी हुई है वहां बरसात कि वजह से मिट्टी का दलदल बना हुआ था। पलटी हुई कार के नीचे मिट्टी से बने दलदल में चार लोग फंसे हुए थे। इसमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे।

आपको बता दें कि Police टीम ने अन्य व्यक्तियों के सहायता से मिट्टी के दलदल में जाकर गाड़ी के नीचे फंसे घायलों को कार से बाहर निकाल कर सुरक्षित बचाया। बताया जा रहा है कि कार सवार धामपुर के रहने वाले थे जोकि नगीना से वापस अपने घर आ रहे थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *