बॉलीवुड की ये दो बड़ी हीरोइन हुई कोरोना संक्रमित, बन सकती है सुपर स्प्रेडर
[ad_1]
कोरोना संक्रमण जबसे फैला है तब से लेकर अभी तक महाराष्ट्र में ही बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना का नया वेरिएंट omicron भी पहुंच गया है.। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो फिल्मी जगत को चिंता में डाल देगी। दरअसल बॉलीवुस की दो अभिनेत्रियां करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना positive हो गई है।
मिली खबरों के अनुसार BMC के सूत्रों के द्वारा बताया गया की अमृता और करीना के सुपर स्प्रेडर होने की संभावना भी जताई जा रही है। करीना और अमृता दोनों ही बहुत अच्छी दोस्त हैं और वे लगातार कहीं bollywood के stars से मिलती रहती है और पिछले कुछ दिनों से वह पार्टियों में भी नजर आ रही थी। ऐसे में आप बीएमसी को डर है कि कहीं इनके जरिए कोरोना संक्रमण कहीं अधिक लोगों तक ना पहुंच गया हो।
read this : श्रीनगर में बड़ा आतंकी हमला, 2 पुलिस जवान शहीद ,12 घायल
BMC के द्वारा इन दोनों के corona से संक्रमित होने की खबर मिलते ही कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। करीना और अमृता के संपर्क में आए कई bollywood stars और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों RTPCR Test करने के आदेश भी दे दिए गए।
उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें,
[ad_2]
Source link