Entertainment

फिल्म के सेट पर चल गई गोली,सिनेमेटोग्राफर की हुई मौत,जानिए कहां की है खबर

[ad_1]

फिल्म के सेट पर चल गई गोली,सिनेमेटोग्राफर की हुई मौत,जानिए कहां की है खबर

कई फिल्मों और TV serial में आपने देखा होगा कि shooting के दौरान गलती से गोली चल गई हो और किसी की जान चली गई हो। पर अब ऐसा हादसा हकीकत में हो गया है। खबर आ रही है कि New Mexico में एक फिल्म के सेट पर Hollywood actor और director Alec baldwin से गलती से गोली चल गई, जिसमें एक cinematographer की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फिल्म के डायरेक्टर घायल हो गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा उस गन से हुआ, जिसका इस्तेमाल फिल्म में एक प्रॉप के तौर पर किया जा रहा था। अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना फिल्म रस्ट के सेट पर हुई। बाल्डविन इसमें मुख्य किरदार निभा रहे थे। Shooting के दौरान बाल्डविन ने prop gun से गोली चला दी, जिससे महिला cinematographer की मौत हो गई और director घायल हैं। खबर है कि पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है उनका कहना है कि वो जांच कर रहे हैं जिसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि shooting के दौरान एलेक बाल्डविन ने फिल्म में इस्तेमाल की जा रही गन से फायर किया जो 42 वर्षीय cinematographer हलिना हचिन्स को लग गई। हलिना को तुरंत ही helicopter से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं डायरेक्टर जोएल सूजा भी इस हादसे में घायल हो गए।

यह भी पढ़े-  1 अक्‍टूबर से लागू हो गए है नए रेट, जानिए अब कितना मिलेगा PF खाते पर ब्‍याज।

फिल्म ‘Rust’ की शूटिंग New Mexico के सांता फे में बोनान्जा क्रीक रेंच में की जा रही थी। लेकिन गुरुवार को सेट पर ही यह घटना हो गई। अब तक घटना की जांच जारी है, यह साफ नहीं हो पाया कि prop gun को गोलियों से क्यों भरा गया था। इसकी जांच की जा रही है कि अगर theatrical blanks  में इस्तेमाल किए गए बारूद ने बैरल से किसी तरह का मलबा छोड़ा थाय फिलहाल इस मामले में बाल्डविन, सूजा और फिल्म ‘Rust’ से जुड़े निर्माताओं के प्रतिनिधियों ने चुप्पी साधी हुई है।

उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े।  यहां क्लिक करें,

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *