प्रदेश में अगले 4 दिन तक भारी बारिश का Orange Alert जारी, कई जगह भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका।
[ad_1]
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में अगले चार दिन तक भारी बारिश का Alert है। वहीं, मौसम विभाग की तरफ से संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों और राजमार्ग के अवरुद्ध होने की आशंका भी जताई गई है। मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का येलो और Orange Alert जारी किया है।
वहीं,मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह द्वारा बताया गया है कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का Orange Alert जारी किया है। 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का Yellow Alert है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का Orange और Yellow Alert जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link