पहले ही हफ्ते अचानक हुआ एलिमिनेशन, सुनकर shocke
[ad_1]
TV के सबसे controversial show bigg Boss के 15वें season का पहला elimination हो चुका है। घर में मौजूद 16 contestant में से 13 nominate थे। रविवार को weekend का वार episode में सलमान ने उस contestant के नाम का announcement किया जो दर्शकों को ज्यादा impress नहीं कर पाया और इसलिए उसे सबसे कम vote मिले। Show के शुरुआत में Bigg Boss के ‘आईने’ में खुद को चीता बताने वाले साहिल श्रॉफ का सफर इस तरह से यहीं खत्म हो गया।
पहले हफ्ते में बाहर हुए साहिल
साहिल के बारे में कहा जा रहा है कि वो show में entry लेने के बाद से ही गुम हैं। Camera पर ज्यादा दिखते नहीं। ना ही घर में कुछ ऐसा किया जिससे सबका ध्यान उन पर जाए। अजतक तो ‘Bigg Boss’ के किसी भी season में पहले हफ्ते किसी का elimination नहीं हुआ है। पर लगता है show के दिलचस्प बनाने के लिए makers ने नई तरकीब निकाली है।
ऐसे लिया था show में आने का फैसला
Model से actor बने साहिल श्रॉफ ने ‘DON 2: The King is back’, ‘शादी के side effects’, और ‘dear Maya’ जैसी फिल्मों में काम किया है। साहिल ने show में बताया कि जब उन्हें Bigg Boss offer हुआ तो वो फैसला नहीं कर पा रहे थे कि जाएं की नहीं, लेकिन team से मिलने के बाद, यह उनके लिए हां था।
अपने बारे में लोगों को बताना चाहते थे
Actor का मानना था कि वो हमेशा से अपने जिंदगी को लेकर काफी private रहे हैं। उन्होंने हमेशा अपने काम के द्वारा दर्शकों से बात करने का फैसला लिया था। हालांकि साहिल इस show के जरिए लोगों को अपने बारे में बताना चाहते थे पर ऐसा हो न सका। दुर्भाग्यवश उनका सफर show के शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।
कौन हैं साहिल श्रॉफ
याद दिला दें कि साहिल, ‘The amazing race Asia’ के पहले season के contestant रह चुके हैं। वह कुछ विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं। इसके साथ उन्होंने कई famous designers के लिए ramp walk भी किया है। खबरों की माने तो साहिल लोगों को ज्यादा request नहीं कर पाए, यहीं कारण है कि पहले elimination के तौर पर वो बाहर होने वाले हैं।
Entertainment की breaking model से actor बने साहिल श्रॉफ ने ‘Don 2: the king is back’, ‘शादी के side effect’, और ‘dear Maya’ जैसी फिल्मों में काम किया है। साहिल ने show में बताया कि जब उन्हें Bigg Boss offer हुआ तो वो फैसला नहीं कर पा रहे थे कि जाएं की नहीं, लेकिन team से मिलने के बाद, यह उनके लिए हां था।
यह भी पढ़े : बड़ी खबर: कोरोना के लेकर WHO की भारत को चेतावनी,इन लोगों में फिर बढ़ने लगे है केस
ऐसे लिया था show में आने का फैसला
Model से actor बने साहिल श्रॉफ ने ‘DON 2: the king is back’, ‘शादी के side effects, और ‘dear Maya’ जैसी फिल्मों में काम किया है। साहिल ने show में बताया कि जब उन्हें Bigg Boss offer हुआ तो वो फैसला नहीं कर पा रहे थे कि जाएं की नहीं, लेकिन team से मिलने के बाद, यह उनके लिए हां था।
[ad_2]
Source link