Entertainment

जानिए अब तक ‘The Kashmir Files’ फिल्म ने की कितनी कमाई, आंकड़ा सुन उड़ जाएंगे आपके भी होश

[ad_1]

जानिए अब तक 'The Kashmir Files' फिल्म ने की कितनी कमाई, आंकड़ा सुन उड़ जाएंगे आपके भी होश

आपको तो पता है की तीन हफ्ते पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने के बावजूद विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘The Kashmir Files‘ बॉक्स ऑफिस पर तेज कारोबार कर रही है। बता दे की वर्तमान में Anupam Kher अभिनीत Film को दर्शकों और आलोचकों द्वारा समान रूप से सराहा जा रहा है। खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Box Office पर तेजी से 100 करोड़ और फिर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली यह Film अब जल्द ही 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।

देखिये 25वें दिन हुई कितनी कमाई।

बता दे की अटैक, मॉरबियस और RRR की मौजूदगी के  भी ‘The Kashmir Files‘ अपने चौथे हफ्ते में 250 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि वही, विवेक अग्निहोत्री की Film द्वारा  25वें दिन अब तक की सबसे कम कमाई की गई है। अपने चौथे सोमवार को ‘The Kashmir Files‘ द्वारा Box Office पर 1 करोड़ रुपये की कमाई की गई है। इसके साथ ही Anupam Kher स्टारर फिल्म का कुल कलेक्शन 245.49 करोड़ रुपये हो गया है।

WorldWide पार किया 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा।

वही, Film निर्माता विवेक अग्निहोत्री अपनी नवीनतम रिलीज ‘The Kashmir Files‘ की Box Office सफलता का जश्न मना रहे हैं। Film द्वारा WorldWide Box Office पर 331 करोड़ रुपये की कमाई कर ली गई है। अब फिल्म जल्द ही भारत में 250 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर लेगी।

यह भी पढ़े- श्रीनगर में CRPF की टुकड़ी पर आतंकी द्वारा हुआ हमला, जानिए कितने हुए घायल और कितनो की हुई मौत। 

फिल्म ‘The Kashmir  Files’ का भारतीय Box Office पर दिनवार कलेक्शन

दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)
दिन 1 3.55 करोड़
दिन 2 8.5 करोड़
दिन 3 15.1 करोड़
दिन 4 15.05 करोड़
दिन 5 18 करोड़
दिन 6 19.05 करोड
दिन 7 18.05 करोड़
पहला हफ्ता 97.3 करोड़
दिन 8 19.15 करोड़
दिन 9 24.8 करोड़
दिन 10 26.2 करोड़
दिन 11 12.4 करोड़
दिन 12 10.25 करोड़
दिन 13 8.00 करोड़
दिन 14 7.50 करोड़
दूसरा हफ्ता     108.97 करोड़ रुपये
दिन 15     4.5 करोड़ रुपये
दिन 16     7.6 करोड़ रुपये
दिन 17     8.75 करोड़ रुपये
दिन 18     3.1 करोड़ रुपये
दिन 19     2.68 करोड़ रुपये
दिन 20     2.25 करोड़ रुपये
दिन 21     2.00 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता 30.95 करोड़ रुपये
दिन 22 1.50 करोड़ रुपये
दिन 23 2.50 करोड़ रुपये
दिन 24 3.31 करोड़ रुपये
दिन 25 1 करोड़ रुपये
कुल 245.49 करोड़ रुपये

उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े।  यहां क्लिक करें,

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *