चेन्नई टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी बीच सीजन टीम छोड़ निकला घर
ईएसपीएनक्रिकइनफों की खबरों के मुताबिक रविवार तक कॉनवे दोबारा चेन्नई की टीम के साथ जुड़ जाएंगे उसके बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते उन्हें अगले 3 दिन आइसोलेशन में रहना होगा जिसके चलते वहां चेन्नई के अगले 2 मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
वहीं, चेन्नई 21 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी अगला मुकाबला 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स के विरुद्ध होगा इसके बाद 6 दिन के ब्रेक के बाद 1 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर होगी।
बता दें कि चेन्नई के खिलाड़ियों ने उनकी शादी से पहले जमकर जश्न मनाया सभी चेन्नई के रंग में रंगे हुए नजर आए कॉनवे भी कुर्ता और धोती पहने दिखे वही एमएस धोनी ने भी कुर्ता और धोती पहन रखा था जिसकी वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी।
यह भी पढ़े – यहां आज पांच जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट।
आपको बता दें चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में कॉनवे को एक करोड़ रुपए में खरीदा था कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध सीजन के पहले मैच में उन्होंने डेब्यू किया लेकिन 3 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला कॉनवे न्यूजीलैंड के लिए 20टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 50.17 की औसत से 60२ रन दर्ज है