DelhiNation

आइये जानते है Imran Khan का क्रिकेट के मैदान से सियासत तक का सफर, क्या अब भी बने रहेंगे पाकिस्तान के कप्तान?

[ad_1]

आइये जानते है Imran Khan का क्रिकेट के मैदान से सियासत तक का सफर, क्या अब भी बने रहेंगे पाकिस्तान के कप्तान?

आज से लगभग चार दशक पहले जब बॉल टेंपरिंग आम बात थी, बता दे की तब Imran Khan की गेंदों को छूना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था। हालाँकि अब जब इस पर रोक लग चुका है, तो Imran Khan द्वारा गेंद से छेड़छाड कर दी गई। हालांकि, इस बार उन्हें Supreme Court द्वारा रोक दिया गया और सजा के तौर पर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने का आदेश दे दिया। आज इस अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है, जिसके बाद बिलकुल साफ हो जाएगा कि 10 साल तक Pakistan Cricket Team के Captain बने रहने और World Cup जीत के हीरो Imran Khan सियासत के Captain बने रहते हैं या नहीं। आइए आपको बताते हैं Imran Khan द्वारा कैसे तय किया गया Cricket के मैदान से संसद तक का सफर…
 
10 साल तक Imran Khan रहे कप्तान।

बता दे की  Imran Khan 10 साल तक Pakistani Cricket Team के Captain रहे। उनकी कप्तानी में Pakistan द्वारा 48 Test Match खेले गए। जिसमे से 14 मैच में जीत मिली, 8 हारे तो 26 ड्रा रहे। इसके अलावा उन्होंने 139 वनडे मैच खेले। जिसमे 77 Pakistan द्वारा जीते गए, 57 मैच उनकी टीम हार गई। 1992 में Cricket World Cup जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान भी Imran Khan ही थे। 

यह भी पढ़े- उत्तराखंड से आई हैरान कर देने वाली खबर, गंगाजल पिलाने के बाद चलने लगी मृत बुजुर्ग की सांसे।

आइये जानते हैं Imran Khan का सफर…

1952 – लाहौर के पश्तून परिवार में जन्म। 

1971– टेस्ट मैच में डेब्यू। 

1974– वनडे में डेब्यू। 

1982– Pakistan Cricket Team के कप्तान बने। 

1992– World Cup विजेता टीम के हीरो रहे। 

1996– पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की स्थापना की। 

2002– परवेश मुशर्रफ के सैन्य शासन के दौरान हुए आम चुनाव में पीटीआई ने पहली और एक मात्र सीट जीती। 

2010– ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल। 

2018– पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। 

उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े।  यहां क्लिक करें,

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *