स्कूल जा रही छात्रा पर हुआ हमला, शरीर पर ब्लेड से किए कई वार। - Hindustan Prime
UP

स्कूल जा रही छात्रा पर हुआ हमला, शरीर पर ब्लेड से किए कई वार।

[ad_1]

स्कूल जा रही छात्रा पर हुआ हमला, शरीर पर ब्लेड से किए कई वार।

जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव के पास एक स्कूल में गुरुवार को पढ़ने के लिए गयी कक्षा दस की छात्रा की हत्या का प्रयास किया गया। दो की संख्या में bike से आए हमलावर पहले तो छात्रा का बाल पकड़कर खींच लिया। इसके बाद उसके शरीर पर blade से चार पांच वार किया और गला दबाने का प्रयास किया। लोगों को आता देख bike सवार दोनों मनबढ़ फरार हो गए।

थानागद्दी बाजार निवासी साहिमा बानो सत्येन्द्र बहादुर inter college खर्गसेनपुर में कक्षा दस की छात्रा है। साहिमा बानो ने बताया कि गुरुवार की सुबह दस बजे वह कालेज जाने के लिए अपने घर से निकली थी। कालेज के गेट के करीब पहुंची थी। कि तभी bike से पहुंचे दो मनबढ़ युवकों ने उसका बाल पकड़कर खींच लिया। सड़क के दूसरी ओर ले जाकर पहले तो जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद ब्लेड से हाथों पर कई वार कर दिये। इसके बाद साहिमा का गला दबाकर जाने से मारने का भी प्रयास दोनों ने किया। छात्रा के चिल्लाने पर आस-पास के लोग दौड़ पड़े। लोगों को आता देख दोनों मनबढ़ फरार हो गए। घायल साहिमा की मानें तो जाते जाते दोनों ने धमकी दी कि अगर किसी से बताया तो अगली बार जान से मार दूंगा। डरी सहमी छात्रा वहीं रोने लगी।

यह भी पढ़े-Big breaking:- पूर्व सीएम हरीश रावत पर मंत्री हरक सिंह ने ली चुटकी , आज तक समझ नही पाए की वो दो सीटों से हार कैसे गए।

साहिमा बानो ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा से उसका विवाद हुआ था, जिसमें परिजनों ने कालेज पहुंचकर सुलह समझौता करा दिया था। गुरुवार को दो मनबढ़ों ने फिर उसे परेशान किया। छात्रों ने कुछ लोगों की मदद से कोतवाली पहुंची और घटना के बाबत एक सहपाठी और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तहरीर लेकर मामले को सुलझाना चाहा लेकिन घटना जंगल में आग की तरह फैलने लगी तब जाकर कार्रवाई में जुटी। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।

उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े।  यहां क्लिक करें,

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *