अवैध संबंधों के चलते युवक की निर्मम हत्या, पहले गला रेता फिर पेट में चाकू से किया वार
[ad_1]
![अवैध संबंधों के चलते युवक की निर्मम हत्या, पहले गला रेता फिर पेट में चाकू से किया वार](http://hindustanprimenews.com/static/c1e/client/90200/uploaded/b7e08dcd5018e21d1538e716eba401a2.jpeg)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की नूर बस्ती में एक युवक ने दूसरे युवक का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं आसपास के लोगों ने हमलावर को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले भी कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक नूर बस्ती निवासी केसर अली नामक युवक की सुनार की दुकान है। घटना वाले दिन वह अपनी दुकान को खोलने के लिए जा रहा था, इसी दौरान पीछे से आए हारून (Haroon) नामक युवक ने केसर अली (Kesar Ali) के गले पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। केसर अली ने अपनी जान बचानी चाही तो हारून ने उसके पेट पर भी चाकू से कई वार किया। इसके बाद केसर लहूलूहान होकर गिर पड़ा।
यह भी पढ़े-बड़ी खुशखबरी : WHO के बाद covaxin को इस देश ने भी दी मान्यता, जानिए क्या होगा फायदा
घायल युवक की मौत
वहीं आसपास के लोगों ने हमला करने वाले हारून नामक युवक को मौके से पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। आनन-फानन में लोग घायल युवक को लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या
वहीं लोगों ने हत्या करने वाले युवक की धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया, पुलिस का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते हारुन नाम के आरोपी ने केसर की हत्या की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उत्तराखंड की सभी छोटी बड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें,
[ad_2]
Source link